''आज मेरा पोता गया, कल किसी ओर का जाएगा...'' CM सैनी से वीडियो कॉल पर बात करते बोले लेफ्टिनेंट विनय के दादा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:48 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: बीते दिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हुई। जिनमें से एक हरियाणा के करनाल जिले के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई है। लेफ्टिनेंट के करनाल स्थित आवास पर शोक जताने लोगों के साथ साथ राजनेता भी पहुंच रहे हैं। वहीं सीएम नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विनय के दादा से वीडियो कॉल पर बात कर उनका ढांढस बंधाया।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा हवा सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा कि सीएम साहब, मेरा आपसे निवेदन है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाओ। मैं प्रधानमंत्री मोदी से भी प्रार्थना करता हूं कि इस उग्रवाद को खत्म कराओ, आज मेरा पोता गया है कल को किसी और घर का चिराग भी ये बुझाएंगे। अच्छा नहीं होगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी फोन पर बात की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)