करनाल में सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल, लोग बोले- फुल स्पीड से भगाई

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:32 PM (IST)

करनाल : करनाल में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। चंडीगढ़ से सोनीपत जा रही हरियाणा रोडवेज बस हाईवे के सर्विस लाइन के डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 3 से 4 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी। जैसे ही बस सर्विस लाइन पर पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari

सवारी बोली- धीमी चलाने को कहा था

बस में सवार यात्री सनोज ने बताया कि यात्रियों ने कई बार चालक से बस धीमी चलाने को कहा था, लेकिन उसने बात नहीं मानी। उनका कहना है कि चंडीगढ़ से करनाल तक बस तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

PunjabKesari

घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही सेक्टर 32-33 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा किस वजह से हादसा हुआ।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static