सीएम सैनी ने 6 पटवारियों को किया सस्पेंड, अन्य कर्मचारियों को भी सख्त चेतावनी, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फसल क्षति राहत में देरी और अनियमितताओं पर कड़ा कदम उठाते हुए छह पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन पटवारियों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर एक ही नुकसान की फोटो बार-बार अपलोड की थी, जिससे मुआवजा प्रक्रिया प्रभावित हुई।

सीएम ने अधिकारियों को मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और साफ किया है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा जारी कर दिया जाए।

जिन क्षेत्रों के पटवारी निलंबित हुए उनमें बोरीपुर (कुरुक्षेत्र), जुई खुर्द (भिवानी), जंडवाला (फतेहाबाद), कालवन (जींद), पटौदी (गुरुग्राम), निमली (दादरी) शामिल हैं।

सीएम सैनी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वास्तविक नुकसान झेलने वाले किसानों को बिना भेदभाव और बिना देरी सहायता दी जाए। उन्होंने रिपोर्टों में धांधली और गलत अपलोडिंग को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सरकारी धन के गलत उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मानसून में फसल नुकसान की जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static