राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर सीएम सैनी का तंज, बोले- देश को आगे कैसे बढ़ाना है यह पीएम मोदी से सीखो

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 04:23 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के चले 10 दिन प्रशिक्षण शिविर सहित राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 10 दिन प्रशिक्षण शिविर का कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। सीएम ने आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों व युवाओं से प्री बजट पर की चर्चा, साथ ही कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण  में खेलों इंडिया योजना के तहत बनाए गए हाकी एस्ट्रोटरफ खेल मैदान का उद्घाटन भी किया।

PunjabKesari

इस हाकी खेल प्रांगण के लिए सरकार की तरफ़ से क़रीब 5.50 करोड़ का बजट उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में करीब 8 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले आल वेदर स्वीमिंग पूल परियोजना का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि लंबे समय तक हम भी विपक्ष में रहे हैं और उस समय जो सरकार के गलत फैसले होते थे उनको जनता तक पहुंचाने थे। युवा ट्रेड को लेकर ट्रंप ने मोदी की तारीफ की, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है तारीफ करते हैं। मोदी के नेतृत्व में आज भारत आगे बढ़ रहा है, परंतु दुनिया भी भारत की तरफ देख रही है कि भारत किस दिशा में चलेगा यह जो कमाल हुआ है इन 11 वर्षों में हुआ है।

कांग्रेस पार्टी के दो प्रदेशों के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि 10 दिन का मंथन चला एक घंटा भी नहीं रुक पाया। मार्गदर्शन क्या हुआ होगा। देश आगे कैसे बड़े देश कैसे मजबूत हो अगर यह सीखना हो तो मोदी जी से सीखो। उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह नहीं है कि किसी को भड़का के सड़क पर खड़ा कर दो। कुरुक्षेत्र के अंदर ट्रेनिंग दे रहे हैं कहीं ना कहीं कुरुक्षेत्र का नाम भी नहीं लिया यह तो ट्रेनिंग देने आए थे कि आपस में जूता ना चलाओ।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static