हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, मकान बनाने के लिए गरीबों के अकाउंट में आए इतने करोड़
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:41 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी हो गई है और हरियाणा के 36 हजार परिवारों के खाते में आए 150 करोड़ रुपए आए हैं। इसकी जानकारी सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट करके दी है।
आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत गरीब लाभार्थी परिवारों के लिए ₹150 करोड़ की पहली किस्त जारी करके मैं बहुत खुशी और गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। pic.twitter.com/q60a5TE7V6
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 20, 2025
सीएम सैनी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता के रूप में कुल ₹463 करोड़ में से पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सभी लाभार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पहली किस्त जारी करके मैं बहुत खुशी और गर्व का अनुभव कर रहा हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा जिनके पास मकान बनाने के लिए जगह नहीं है, उन्हें "मुख्यमंत्री आवास योजना" के तहत जगह और "प्रधानमंत्री आवास योजना" के तहत ग्रांट दी गई है। हमारी डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हर गरीब के सिर पर छत के सपने को साकार करने का काम कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)