मीडिया फ्रेंडली सीएम सैनी जल्दी कैशलेस सुविधा का लाभ पत्रकारों को देंगे: प्रवीण अत्रे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 09:41 PM (IST)
चंड़ीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : मीडिया वेल बिंग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सैक्ट्री प्रवीण अत्रे से मिला। पत्रकारों के कई ज्वलंत मुद्दों के इलावा पत्रकारों को सपरिवार कैशलैस सुविधा की शीघ्र अधिसूचना सरकार जारी करे पर जोर दिया। प्रवीण अत्रे ने आश्वासन दिया कि मीडिया फ्रेंडली सी एम नायब सैनी जल्दी कैशलेस सुविधा का लाभ पत्रकारों को देंगे।
मीडिया वेल बिंग एसोसिएशन के डिप्टी मीडिया कॉर्डिनेटर दीपक मिगलानी के अनुसार पत्रकार वर्ग के कल्याण की गारंटी के साथ आगे बढ़ रही मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों के सम्मान का भी खूब ख्याल रखती है। समाज के लिए समर्पित भाव से निर्भीक-निस्वार्थ तथा निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के साथ-साथ उन पत्रकारों का भी ख्याल रखा जाता है जिन्होंने इस फील्ड में नए आयाम छुए हो। इसके लिए संस्था ने हर वर्ष ऐसे तीन पत्रकारों को अवार्ड देने की योजना बनाई हुई है। कौन इस अवार्ड के लिए पात्र है इसके लिए संस्था ने दीपक मिगलानी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया हुआ है। जो कि यह कमेटी सुनिश्चित करती है कि इस वर्ष किस-किस पत्रकार को सम्मानित किया जाना है।
संस्था हर वर्ष 3 पत्रकारों को मुख्यातिथि से करवाती है सम्मानित : मिगलानी
संस्था ने इसके लिए तीन अवार्ड अमर शहीद लाल जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारिता अलंकार अवार्ड, पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड के नाम से तीन अवार्ड घोषित किए हुए हैं। जिसके तहत पत्रकारिता के प्रोफेशन में पत्रकार की छवि, उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा व पत्रकारिता के अनुभव के साथ- साथ कई पहलुओं पर ध्यान देने के बाद यह तय होता है कि कौन इस सम्मान का असल हकदार है। इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का उद्देश्य मात्र पत्रकारों के लिए समर्पण भाव से काम करना है। हर उस पहलू को ध्यान में रखकर हम आगे बढ़ रहे हैं जो किसी भी तरह पत्रकार के जीवन को प्रभावित करता है।
इसके लिए हमारी संस्था लगातार सरकार के सामने भी मांगे रखती रहती है और संस्था के डिमांड्स पर बहुत सी मांग सरकार द्वारा मानी गई है जो भविष्य में पत्रकारों के लिए बेहद कल्याणकारी साबित होगी। इसी तरह उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा दिए जाने वाला अवार्ड केवल अपने सदस्यों के लिए नहीं होते बल्कि अन्य संगठनों से जुड़े हुए पत्रकार भी संस्था द्वारा सम्मानित किए जाते हैं। हम संस्था के आयोजित कार्यक्रमों में बुलाए गए मुख्य अतिथियों के हाथों यह सम्मान पत्रकारों को दिलवाते हैं जिसमें एक स्मृति चिन्ह, शॉल तो मुख्य अतिथि देते हैं वही संस्था द्वारा एक आंशिक आर्थिक सहयोग रूपी चेक संस्था द्वारा निजी कोष से दिया जाता है।
बिना रुके- झुके व बिना डरे देश-प्रदेश और समाज हित में पैनी कलम से लिखते थे शहीद लाला : मिगलानी
अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड शुरू का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता की फील्ड में एक ऐसी महान शख्शियत को याद करना है जिन्होंने अपनी पैनी कलम के माध्यम से आतंकियों के मंसूबों को न केवल फेल किया बल्कि देश की आजादी में भी लाला जगत नारायण जी का बड़ा रोल रहा है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लाल जी ने कभी ताकत के सामने सर नहीं झुकाया। महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के साथ-साथ सत्याग्रह आंदोलन में भी लाल जी का मुख्य रोल रहा। तत्कालीन दमनकारी शाषन द्वारा कभी 9 तो कभी ढाई साल तक उन्हें जेल में भी रखा।
लाला लाजपत राय के साथ भी उन्हें जेल में रहने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने कभी किसी ताकत के साथ समझौता नहीं किया। बंटवारे के बाद लाहौर से जालंधर शिफ्ट हुए लाला जगत नारायण जी हिंद समाचार समूह की शुरुआत की। खालिस्तान के बढ़ते आतंक को खुली बेबाक कलम से खूब लिखा गया, यह लेखनी कई राजनीतिक हस्तियों को भी पसंद नहीं आई और अखबार को रोकने का खूब प्रयास हुआ।
यहां तक कि लाइटें तक काट दी गई। लेकिन लाल जी ने जनरेटर चलाकर भी अखबार छापे। खालिस्तानियों द्वारा खूब धमकियां दी गई लेकिन बिना रुके -बिना झुके- बिना डरे देश प्रदेश और समाज हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के साथ लाला जी आगे बढ़ते रहे। कुछ समय के बाद लाल जी द्वारा पंजाब केसरी नामक अखबार की स्थापना की गई। ऐसे अमर शहीद- ऐसे निर्भीकता के प्रतीक और ऐसे स्वाभिमानी व्यक्तित्व की याद में हमने लाला जगत नारायण अवार्ड शुरू किया है। इसके साथ-साथ हमारे अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी जी ने संस्था के बैनर तले प्रदेश सरकार से डिमांड की है कि ऐसे बहादुर देशभक्त की जीवनी पाठ्यक्रमों में जल्द से जल्द शामिल की जानी चाहिए ताकि स्कूली छात्रों को इनके बलिदान -त्याग और समर्पण की भावना का ज्ञान हो सके और बच्चों के दिलों में एक संदेश स्थापित होना चाहिए कि देशभक्त कभी नहीं मरते बल्कि सदा के लिए अमर हो जाते हैं।
दूसरे संगठन का सदस्य भी प्राप्त कर सकता है एमडब्ल्यूबी से अवार्ड : दीपक मिगलानी
दीपक मिगलानी ने बताया कि इसी तरह से पत्रकारिता अलंकार अवार्ड और पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड समाज में उत्कृष्ट और समाज के प्रति पूर्ण समर्पण व निष्ठा भाव से कार्य कर रहे पत्रकारों को दिया जाता है। इसमें वह लोग जो पत्रकारिता की मर्यादा को समझते हुए समाज -प्रदेश और राष्ट्र के बारे अच्छे विचारों के साथ पत्रकारिता करते हैं। जिन्होंने पत्रकारिता में नए आयाम छुए हो, जिनकी छवि -सामाजिक प्रतिष्ठा पूरी तरह से पाक साफ हो, जो भी व्यक्ति हमारे तय किये गए नियमों पर खड़ा उतरता हो, चाहे वह किसी और संगठन से भी संबंध रखता हो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अवार्ड के लिए चयन करते वक्त पूरी तरह से निष्पक्षता का भाव रखते हैं। हमारी कमेटी गहन विचार विमर्श के बाद इस पर फैसला लेती है।
क्योंकि अवार्ड लेने वाला व्यक्ति पत्रकार वर्ग के लिए एक रोल मॉडल के समान होता है। वह एक आईना होता है और इसका बहुत बड़ा संदेश समाज में जाता है। खास तौर पर हमारा मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ पत्रकारों को प्राथमिकता देना रहता है। कमेटी द्वारा सिलेक्शन करने के बाद इस बारे हम संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी जी से भी गहन विचार विमर्श अवश्य करते हैं। क्योंकि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव के कारण हमें समय-समय पर उनके दिशा निर्देशों की आवश्यकता पड़ती रहती है।
करनाल के कर्ण लेक की सभागार में आयोजित
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के मंच पर अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड भिवानी के युवा पत्रकार नीतिन वालिया को दिया गया। नीतिन वालिया भिवानी से तीन समाचार पत्रों का प्रकाशन करते हैं। एमडब्ल्यूबी की अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष दीपक मिगलानी के द्वारा तीन अवार्डों की घोषणा की गई थी। इन अवार्डों में अन्य दो अवार्ड पत्रकारिता रत्न अवार्ड तथा पत्रकारिता अलंकार अवार्ड शामिल हैं। दीपक मिगलानी ने बताया कि हरियाणा से प्रकाशित किसी भी अखबार के संपादक को लाला जगत नारायण अवार्ड देने का फैसला दो वर्ष पहले एमडब्लयूबी की कोर कमेटी में किया गया था। इनमें इस बार कुरुक्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार विनोद जिंदल को पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड और शाहबाद मारकंडा से वरिष्ठ पत्रकार रणजीत गुप्ता को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी को विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सम्मानित किया।