Haryana Top10 : 19वें एशियन खेलों के विजेता व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आज सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 10:01 PM (IST)

डेस्क : करनाल के कर्ण स्टेडियम में आज सुबह 9 बजे 19वें एशियन खेलों के विजेता व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
हरियाणा में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, HSSC ग्रुप-D एग्जाम को लेकर लिया ये फैसला
HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने अब 21 अक्टूबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी रहेगी। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर एक संशोधित ऑर्डर जारी किया है।
आशा वर्कर्स के लिए राहत भरी घोषणा, मानदेय में 2100 रुपये बढ़ोतरी के साथ मिलेगी ये सुविधा
बीते कई दिनों हरियाणा सरकार के खिलाफ मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहीं आशा वर्कर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आशा वर्कर्स के मानदेय में 2100 रुपये की बढ़ोतरी कर 6100 रुपये मासिक और सेवानिवृति पर 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
अपने ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतरे भाजपा के पूर्व विधायक, आगामी चुनाव के लिए दे डाली चेतावनी
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरकार को साफ शब्दों ने चेतावनी दे दी है कि अगर सरकार ने ग्रामीणों की मांगें नहीं मानी तो आगामी चुनावों में सरकार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हरियाणा में ग्रुप-डी के 13,536 पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के नकल रहित सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के भतीजे कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह राव का बैंकॉक में निधन
रामपुरा हाउस से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 43 वर्षीय अर्जुन सिंह राव का बृहस्पतिवार को बैंकॉक में निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार यहां पहुंच तो शोक की लहर दौड़ गई। वे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के भतीजे व राव अजीत सिंह के पुत्र थे।
हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में पढ़ने वाली 2 बहनों ने किया सुसाइड, वजह जान हो जाएंगे हैरान
फतेहाबाद जिले के गांव ढांड के पास से गुजरने वाली ब्रांच नहर में दो बहनों ने छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर होस्टेस गोतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने से संबंधित मामले में ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड मंगाया है।
राजकुमार सैनी की फिसली जुबान, ओबीसी सांसदों व विधायकों को कहा अपशब्द
हरियाणा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पिछड़े दलित वर्ग का दम भरने वाले राजकुमार सैनी ने आज पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के विधायकों और सांसदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ अपशब्द कहा है।
बिजली मंत्री के हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का बयान झूठ का पुलिंदा, अशोक तंवर ने सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बयान हरियाणा के 5700 से ज्यादा गांव में 24 घंटे में बिजली मिल रही है को लेकर खट्टर सरकार को घेरा।
राजस्थान में उतारेंगे मजबूत उम्मीदवार, बहुत जल्द जेजेपी जारी करेगी प्रथम सूची: दुष्यंत चौटाला
जननायक जनता पार्टी का राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान जोरों पर है। चुनाव में जेजेपी मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। जेजेपी द्वारा बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)