अंबाला में आयोजित संत रामानंद महराज के शहीदी दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 11:37 AM (IST)

अंबालाः हरियाणा के मुख्यमंत्री सोमवार को में रहेंगे। यहां वे श्री गुरु रविदास धर्म स्थान सिरसगढ़ (मुलाना) में महान अमर शहीद 108 संत रामानंद महाराज के 14वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर उपायुक्त शालीन रविवार शाम को पुलिस प्रशासन के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बताया कि गुरू रविदास धर्म स्थान सिरसगढ़ का 20वां स्थापना दिवस है। श्री 108 संत रामानंद महाराज जी के शहीदी दिवस पर  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के साथ-साथ दूर दराज से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचेंगे। श्री 108 संत निरंजन दास  महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static