CMO ने PHC व CHC सैन्टर्स का किया औचक निरीक्षण, चार कर्मचारी मिले गैर हाजिर

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 04:16 PM (IST)

कैथल (जोगिन्द्र कुडू) : कैथल में ड्यूटी ज्वाइन करने वाले नए सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान ने पीएचसी व सीएचसी का दौरा करके कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की। जिसमें एक हेल्थ इंस्पेक्टर सहित चार कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। जिनकी एक दिन की सैलरी काटे जाने का निर्देश जारी किया गया है।

बता दें कि जयभगवान जाटान ने दो दिन पहले ही कैथल में बतौर सीएमओ ज्वाइन किया है। निरीक्षण के लिए सीएमओ जयभगवान सीएचसी व पीएचसी में पहुंचे। किठाना पीएचसी में उन्हें हेल्थ इंस्पेक्टर गैर हाजिर मिले। साथ ही यहां सब सेंटर से दो एएनएम गैर हाजिर थीं। इसके बाद देवबन पीएचसी का दौरा किया तो वहां डॉक्टर व पूरा स्टॉफ हाजिर मिला। साथ ही यहां लेबर रुम सहित अन्य अच्छी सुविधाएं पाई गईं। इसके बाद सब सेंटर में एएनएम अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर पाई गई।

सीएमओ ने कहा कि यह निरीक्षण कार्य अब लगातार जारी रहेगा। वे हर रोज सुबह 9 से 5 बजे तक ड्यूटी टाइम में किसी भी सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। इस दौरान जो भी कर्मचारी गैर हाजिर पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इन 4 गैर हाजिर पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इनके एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके अलावा सभी डिप्टी सिविल सर्जन व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी समय-समय पर सेंटरों का दौरा करके स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static