GMDA ने चार दिन से बंद किया गुड़गांव वासियों का पानी, मच रहा हाहाकार
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 10:39 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने बिना किसी पूर्व सूचना के गुड़गांव वासियों का पानी बंद कर दिया। पिछले चार दिनों से पानी बंद करने के कारण गुड़गांव में पीने के पानी के लिए हा हा कार मच गया। लोग पानी के लिए इधर-उधर घूमते नजर आए। आज सुबह जब लोगों का हंगामा होने लगा तो गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए और चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की लाइन रिपेयर करने की जानकारी लोगों को दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
प्राधिकरण की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों प्राधिकरण ने चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की लाइन रिपेयर करने का कार्य किया था जिसे पूरा करने के लिए 36 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। इस कार्य से सेक्टर-42 से 74, गांव खांडसा व बादशाहपुर प्रभावित हुए थे, लेकिन इसी दौरान यहां पानी की एक अन्य लाइन में लीकेज हो गई। इस कारण से चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पूरी तरह से ठप करना पड़ा। ऐसे में पुराने गुड़गांव में पानी के लिए हा हा कार मचना शुरू हो गया। हालात यह हो गए कि बिना किसी पूर्व सूचना के ही यहां पानी की आपूर्ति ठप कर दी गई। हालांकि सर्दी होने के कारण पहले दो दिन तक तो लोगों को खास फर्क नहीं पड़ा, लेकिन रविवार से लोगों को पानी की किल्लत महसूस होने लगी और वह परेशान हो गए। कई स्थानों पर लोगों ने पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर मंगवाए।
वहीं, सोमवार को स्थिति खराब होने पर जीएमडीए ने लोगों को औपचारिक रूप से पानी की लाइन लीकेज होने व इसकी मरम्मत का कार्य चलने की बात कही। नेहा शर्मा ने बताया कि पानी की लाइन को खाली होने में ही 24 घंटे का समय लग गया जिसके कारण मरम्मत कार्य में देरी हो गई। आज देर रात तक लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी जिसके बाद शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।