सीएमओ का औचक दौरा, 8 डाक्टर एक एसएमओ नदारत, शोकॉज नोटिस
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:24 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बुधवार को गुडगांव दौरे पर आए गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशों का असर शहर के अस्पतालों पर दिखने लगा है। शुक्रवार को सीएमओ विरेन्द्र यादव ने एसडीएच फर्रुखनगर, पीएचसी पाटली, यूपीएचसी चौमा व लक्ष्मण विहार का औचक दौरा किया। दौरे के दौरान पीएचसी से कई डाक्टर नदारत पाए गए। जिसके बाद सीएमओ ने 8 डाक्टर व एक एसएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दौरे की शुरूआत सुबह 8:40 पर एसडीएच फर्रुखनगर से हुई। जहां पर तकरीबन साढे 9 बजे तक स्टाफ का आने का इंतजार किया। इस दौरान पूरे अस्पताल का घुम घुमकर जायजा लिया। कई जगहों पर गंदगी व अव्यवस्था पाए जाने पर उसे ठीक कराया। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर कडी कार्रवाई का निर्देश दिया। इस इंतजार के सुबह साढे 9 बजे तक ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं आया। सभी 8 डॉक्टरों 1 एसएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वर्दी में नही थे कर्मचारी
इसके अलावा एसएमओ व एसडीएच की कार्यप्रणाली गहरा असंतोष जताया। इस दौरान कई कर्मचारी वर्दी में नही थे उनसे भी जबाव मांगा गया है। बताया गया है कि इस बार उन्हे चेतावनी दी गई है। लेकिन दोबारा ऐसा पाया जाएगा तो उन्हे तत्काल बर्खास्त किया जाएगा।
पीएचसी हाजीपुर पाटली का भी दौरा
सुबह 9:40 बजे पीएचसी हाजीपुर पाटली का दौरा किया गया। एक डॉक्टर पीएमएसएमए ड्यूटी में था। अन्य डॉक्टर फील्ड पर गए हुए थे। डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछा कि जो काम बाद में हो सकता था, उसके लिए उन्होंने ओपीडी क्यों छोड़ी है। शाम साढ़े 4 बजे यूपीएचसी चौमा का दौरा किया। चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित मिले। दो अन्य कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
क्या क्या दिए आदेश
रिकॉर्ड कीपिंग में सुधार करने व दवाओं का उचित स्टॉक और रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए। आदेश दिया गया कि लेबर रूम के पास का गेट 24×7 खुला होना चाहिए। एएनसी, टीकाकरण रिकॉर्ड की जांच की गई व कुछ विसंगतियों को दूर करने व उचित रिकॉर्ड रखने के सख्त निर्देश दिए गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

भारत-कनाडा विवादः विपक्षी नेता एंड्रयू शीर ने पीएम ट्रू़डो पर साधा निशाना, बोला- भारत के खिलाफ सबूत हैं तो...

राहुल गांधी ग्रामीण आवासीय योजना की करेंगे शुरुआत...PM मोदी रहेंगे भोपाल दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार