कोच ने नेशनल खिलाड़ी की लूटी अस्मत, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 10:29 AM (IST)

रोहतक: वेटलिफ्टिंग के सरकारी कोच को नेशनल खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। आरोपी भगत सिंह मूल रूप से सोनीपत के जुआमहारा का रहने वाला है। फिलहाल वह रोहतक की बसंत विहार कॉलोनी में रहता है। वह रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग का सरकारी कोच है।

कई नेशनल प्रतियोगिता्ों में हिस्सा ले चुकी है पीड़िता
पावर वेटलिफ्टिंग की 30 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी मध्य प्रदेश की रहने वाली है। वह गोवा, मेंगलुरू, विशाखापट्टनम व काशीपुर में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है। दोनों शादीशुदा हैं लेकिन खिलाड़ी का तलाक का केस चल रहा है। 

नौकरी लगवाने की बात कहकर होने लगी मुलाकातें
पुलिस को दी शिकायत में खिलाड़ी ने बताया कि कोच भगत सिंह से उसकी जान-पहचान वर्ष 2015 में जबलपुर में एक प्रतियोगिता के दौरान हुई। भगत सिंह उस समय सेना में कोच था। उसकी पोस्टिंग जबलपुर में ही थी। खिलाड़ी भोपाल की पावर वेट लिफ्टिंग टीम में थी। भगत सिंह उसे मैसेज करने लगा। 2017 में वह सेना से रिटायर हुआ और रोहतक में कोच बन गया। उसने उसे शादी का झांसा दिया और रोहतक में नौकरी लगवाने की बात कही। इस बीच दोनों की मुलाकात होती रही।

होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
खिलाड़ी का आरोप है कि वह 20 मई को रोहतक आई तो कोच ने बस स्टैंड के नजदीक एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बना हरिद्वार ले गया। फोन कॉल रिकॉर्ड मिटाने के लिए मोबाइल गंगा में फेंक दिए और उसे भी एक नहर में धक्का देने की कोशिश की। इसके बाद 21 मई को वह उसे बेसुध हालत में रोहतक बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गया। एक दंपती ने उसे देखा और न्यू बस स्टैंड चौकी पुलिस में ले गए। पुलिस ने उसे पीजीआई में भर्ती कराया। होश आने पर उसने पुलिस को अपने साथ ज्यादती के बारे में बताया। वहीं, कोच ने बहला-फुसलाकर उसे वापस मध्य प्रदेश भेज दिया। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी एसआई प्रवीण मलिक ने बताया कि कोच ने 3 जून को खिलाड़ी पर ब्लैकमेल करने की शिकायत दी लेकिन वह सबूत पेश नहीं कर पाया। 
वहीं, खिलाड़ी को बुलाया तो उसने सारी सच्चाई बता दी। जांच में कोच के खिलाफ कई सबूत भी सामने आ गए। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और जहरखुरानी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static