आचार संहिता का NHAI पर कोई प्रभाव नहीं, नहीं हटाए होर्डिंग्स (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 11:15 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है, लेकिन एनएचएआई पर इसका कोई प्रभाव नहीं है। सोनीपत के दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 1 नेताओं के होर्डिंग और पोस्टर वहीं पर हैं। जिससे एक बात साफ है कि होल्डिंग माफियाओं के साथ अधिकारियों की सांठगांठ है और मोटा मुनाफा कमाने का अंदेशा है। इसीलिए अभी तक पोस्टर-होल्डिंग नहीं हटाए गए हैं।

PunjabKesari, hordings

वहीं आम जनता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और आचार संहिता लगने के बाद भी इन्हें नहीं हटाया गया है, जिससे दुर्घटना भी होते हैं। अधिकारी  रटा-रटाया जवाब दे रहे हैं कि आदेश दे दिए गए हैं, जल्द से जल्द हटा दिए जाएंगे। पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद आदेश दे दिए गए हैं। सभी पोस्टर होर्डिंग हटाए जा रहे हैं। वहीं पंचायतों को भी लिखित में लेटर भेज दिए गए हैं। जल्दी सभी पोस्टर होल्डिंग हटा दिए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static