अमित शाह के वायरल वीडियो पर BJP ने कांग्रेस को घेरा , चीफ मीडिया कार्डिनेटर बोले- गलत तरीके से किया गया  एडिट

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 07:48 PM (IST)

 चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री के चीफ माडिया कार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति के साथ संविधान के विरुद्ध षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। सुदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है। इसलिए वह समाज के सामने गलत हथकंडे अपनाकर लोगों को भ्रमित करना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। कांग्रेस को देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है। 

 चीफ मीडिया कार्डिनेटर ने रविवार को चंडीगढ़ मेंकहा कि कांग्रेस अनाप-शनाप षडय़ंत्र रचने का काम कर ओछी राजनीति कर रही है लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि देश के  गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो कि गलत तरीके से एडिट कर बनाया गया है। वीडियो की सच्चाई बताते हुए कटारिया ने कहा कि असली वीडियो तेलंगाना की एक पुरानी रैली का है जब अमित शाह ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो वहां मुसलमानों के लिए आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। इसमें वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का नहीं, बल्कि राज्य में मुस्लिमों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं। 

 सुदेश कटारिया ने कहा कि वायरल दावे के उलट अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को देने की बात कही थी। इस वीडियो को एडिट कर भ्रम फैलाने के लिए चुनाव में इसका दुरुपयोग करने का षड्यंत्र रचा गया है। कांग्रेस के पास करने के लिए कुछ और नहीं है। कांग्रेस अपनी हार के डर से बौखलाई हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और उनके प्रति जनता का स्नेह कम होने वाला नहीं है। कांग्रेस की यह चालबाजियां कांग्रेस पर ही भारी पड़ेगी। जनता 2024 के चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे को पूरा करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है जनता उसे पूरा करने में साथ देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static