ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करना प्रोफेसर को पड़ा भारी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:42 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत के राई की एक यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर को ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने नोटिस जारी कर पेश होने के आदेश दिए हैं। दरअसल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने 7 मई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया और विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला हरियाणा महिला आयोग ने प्रोफेसर को नोटिस जारी कर 14 मई तक व्यक्तिगत रूप से पंचकूला ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा कि कर्नल सोफिया व विंग कमांडर व्योमिका पर की गई टिप्पणी महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। ऐसी टिप्पणियों से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static