हेल्लो ! मैं तुम्हारे ऑफिस का सीनियर बोल रहा हूं...इस डील के लिए गिफ्ट वाउचर खरीदो

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:06 PM (IST)

गुड़गांव,  (ब्यूरो): हेल्लो ! मैं तुम्हारे ऑफिस में सीनियर पोस्ट पर हूं। इसलिए मैं तुम्हारा बॉस हूं। हमें अपने ऑफिस के कार्य से संबंधित एक अच्छी डील मिल रही है। तुम जल्द से गिफ्ट वाउचर खरीदो और मुझे बताओ ताकि यह डील क्लोज कर सकें। ईमेल पर इतना कहकर एक शातिर ठग ने महिला को 12 लाख रुपए की चपत लगा दी। महिला को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने पहले अपने सीनियर से बात की और फिर साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक,सेक्टर-50 की फ्रेस्को सोसाइटी की रहने वाली निवासी मिनो रश्मि ने शिकायत में बताया कि 23 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उनका ऑफिस बॉस बताकर संपर्क किया और कार्य से जुड़ी एक जरूरी डील के बहाने ई-कॉमर्स गिफ्ट वाउचर खरीदने को कहा। महिला ने आरोपी के निर्देशानुसार कई वाउचर खरीदे और कोड साझा कर दिए। बाद में जब उन्होंने अपने असली बॉस से संपर्क किया, तो उन्होंने इस तरह का कंपनी का कार्य होने से इंकार किया। महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उनसे 12 लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर खरिदवाकर उनका कोड ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने ईमेल और चैट के जरिए बातचीत की थी और एकदम पेशेवर तरीके से संवाद किया, जिससे पीड़िता को शक नहीं हुआ। पुलिस अब आरोपी की आईपी एड्रेस, बैंक ट्रांजेक्शन और वाउचर रिडेम्पशन रिकॉर्ड खंगाल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static