फिरौती मांगने वाले बदमाशों का सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया, ऑफिस में घुसकर की थी गुंडागर्दी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:22 PM (IST)
रेवाड़ी : रेवाड़ी में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ऑफिस में जबरदस्ती घुसकर फिरौती के मांगने के आरोपियो की पुलिस ने भरे बाजार में परेड करवाई। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों का सिर मुंडवाकर हाथ जुड़वाकर बाजार के बीचों-बीच घुमाया।
बता दें कि रविवार रात को हथियारबंद बदमाश रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में बस ऑपरेटर के दफ्तर में घुस आए और कर्मचारियों को जान से मारने व बसों में आग लगाने की धमकी दी। करीब 5-6 बदमाश देर रात दफ्तर में घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों को डरा-धमकाकर उत्पात मचाया था।
बताया जा रहा है कि संबंधित बस ऑपरेटर की करीब 100 से अधिक बसें रेवाड़ी और आसपास के इलाकों में संचालित होती हैं। बदमाशों ने चेतावनी दी थी कि यदि उसकी बसें बावल औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में लगाई गईं, तो वे बसों को आग के हवाले कर देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)