Haryana CET:  रिश्वतखोरी की शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर करें,शिकायतकर्ता की पहचान रखी जाएगी गुप्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:31 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास कराने की एवज में रिश्वत मांगने वालों से बोर्ड चेयरमैन ने बचने की सलाह दी है। हरियाणा कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था एग्जाम पास कराने, नकल कराने या भर्ती में सिलेक्शन कराने के लिए रिश्वत मांगता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ऐसे मामलों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802022 जारी किया गया है।

मैसेज में सूचना देने के लिए चेयरमैन हिम्मत सिंह के 92162 77773 नंबर और कमीशन के मेंबर भूपेंद्र चौहान के 97739 66556 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराया जाएगा। एग्जाम 2 दिन में 4 शिफ्टों में होगा। इस बार 13 लाख से अधिक युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।


डॉ. हिम्मत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं और बेखौफ होकर धांधली की जानकारी दें। एचएसएससी सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से जुड़कर जानकारी जुटा रहा है, ताकि सीईटी को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static