नहीं हो रही सुनवाई तो इस मेल ID पर करें शिकायत, मंत्री अनिल विज लेंगे एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 11:37 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा की खट्टर सरकार में गृह मंत्री बनने के बाद दबंग मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर रोज शिकायतकर्ताओं का तांता लगने लगा है। हरियाणा के अलग शहरों, कस्बों से लोग विज के दरबार में शिकायतें ले कर पहुँचने हैं। विज भी चाहते हैं कि लोगों को इन्साफ मिले लिहाजा विज ने भी लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए। 

विज ने अंबाला में उनके निवास स्थान और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए भी दिन निर्धारित कर दिए ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सीधा उनके दरबार में आ सके। विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.com भी बनवाई है।

विज ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं की वह अपने अपने कार्यालयों में जनता दरबार लगाएं और लोगों की सुनवाई करें। थानों में लंबित शिकायतों, भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी विज ने फार्मूला निरीक्षण अपनाया है। विज ने सभी जिलों के एसपी को यह भी आदेश दिए हैं कि वह अपने कार्यालयों से बाहर निकलें ताकि सुधार हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static