गंदे पानी की नहीं हो रही थी निकासी, नितिन गडकरी को शिकायत जाते ही अधिकारियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 10:52 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): समालखा में पिछले 5 साल से सर्विस रोड़ पर खड़े बरसाती पानी की समस्या के खिलाफ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को शिकायत मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। NHAI सोनीपत के परियोजना निदेशक ने ठेकेदार कम्पनी के इंजीनियर को शिकायत की प्रति भेजकर तत्काल सख्त कार्रवाई करके रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिये हैं। यह कार्रवाई RTI एक्टिविस्ट पीपी कपूर द्वारा गत 18 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजी शिकायत पर हुई है।
RTI एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने शिकायत में बताया कि NHAI ने दिल्ली से पानीपत साइड पर समालखा में जीटी रोड़ की सर्विस रोड़ पर बरसाती व गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर रखी। जीटी रोड़ की दिल्ली से पानीपत साइड पर गीता आश्रम के सामने व इंडस्ट्रियल एरिया भापरा में अग्रवाल भाजी शॉप के आगे सर्विस रोड़ पर पिछले 5 वर्षों से समस्या बनी हुई है। जीटी रोड़ फ्लाईओवर व सर्विस रोड़ पर गंदे व बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण सर्विस रोड़ जोहड़ का रूप धारण कर चुकी है।
फ्लाईओवर की ग्रिलें उखाड़ कर बना दिया रास्ता
रोज-रोज दुर्घटनायें होने पर नाला बनाकर निकासी का कोई स्थाई इंतजाम करने की बजाए नेशनल हाईवे अथॉरिटी वालों ने सर्विस रोड़ पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रोड़ ब्लॉक कर रखी है। हल ये किया कि फ्लाईओवर की ग्रिलें उखाड़ कर कट बनाकर लोगों के आने-जाने का रास्ता बना दिया। मजबूरन शहर की सबसे बड़ी कालोनी तारा एन्कलेव कालोनिवासियों व अन्य लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर तेज गति से चल रहे वाहनों के बीच फ्लाईओवर से आना-जाना पड़ता है।
निकासी का स्थाई हल नहीं कर रहा NHAI : कपूर
पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि NHAI के अधिकारी सर्विस रोड़ से गंदे व बरसाती पानी की निकासी का स्थाई इंतजाम नहीं कर रहे। वर्षों से बस सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं। कभी सर्विस रोड़ पर खड़े पानी को पम्प से टेंकरों में भरकर ले जाने का ड्रामा करते हैं तो कभी तारकोल से बनी सड़क को उखाड़कर कंक्रीट से बना जाते हैं। कभी सर्विस रोड़ पर टाइल्स लगाकर पैसा व्यर्थ कर रहे हैं। जबकि जरूरत तो बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी की है। जब तक यहां से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक लीपापोती से समस्या का हल नहीं होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)