हरियाणा के दलितों में बढ़ रहा BJP के प्रति भरोसा, रेवाड़ी में सुदेश कटारिया के साथ सरपंचों ने की मीटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 08:21 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा में भाजपा के दलित नेताओं द्वारा फील्ड में किए जा रहे काम के नतीजे आने से पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया फील्ड में दलित समाज के लोगों के साथ बैठक करने गए तो उन्होंने कई सालों से लंबित अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सुदेश कटारिया उन लोगों को चंडीगढ़ लेकर आए, मंत्री व अधिकारियों से मिलवाया और एक घंटे में ही सारे काम हो गए। काम की इस गति से दलितों में भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा है।

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया 28 जुलाई को रेवाड़ी में बैठक करने गए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 25 से ज्यादा दलित समाज के सरपंचों के साथ हुई एक घंटे की मीटिंग के बाद अगले दिन सभी सरपंचों की चंडीगढ़ में संबंधित विभाग के अधिकारी एवं मंत्रियों से अपने गांवों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सरपंचों की सभी मांगों को स्वीकृति मिली और एक सप्ताह के अंदर इनका प्रपोजल तैयार करने के आदेश भी जारी हो गए।

सभी सरपंच हैरान थे कि उनके कार्यकाल को ढाई साल का समय हो गया है लेकिन महज एक घंटे की मीटिंग में उनकी समस्याओं एवं विकास से जुड़े कार्यों को ऐसे गति मिल गई, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नही की थी। सुदेश कटारिया पिछले एक साल से प्रदेशभर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए रास्ते पर चलकर समाज के उत्थान, अधिकार, सम्मान एवं स्वाभिमान को लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। अभी तक पंद्रह से ज्यादा जिलों में समाज के कार्यक्रम हो चुके हैं। रेवाड़ी में भी दो अगस्त को सुबह 10 बजे शहर के आजाद चौक पर स्थित रामाबाई संस्थान के प्रांगण में यह आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। रेवाड़ी के बाद 10 अगस्त को कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद, 17 अगस्त को सिरसा व 20 अगस्त को गोहाना में संविधान सम्मान स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static