हरियाणा में पंच-सरपंचों का फोन नहीं उठाया तो नपेंगे अधिकारी, मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में पंच-सरपंचों का फोन न उठाना अधिकारियों को अब भारी पड़ेगा। अब अधिकारियों ने अगर पंच-सरपंच और वार्ड पार्षद का भी फोन नहीं उठाया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। PWD और पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों का फोन उठाकर उनकी बात को पूरी तरह सुना जाए। इसमें चाहे कोई सांसद-विधायक हो या फिर गांव का पंच-सरपंच। अगर लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्होंने सभी SDO, XEN से लेकर JE तक निर्देश हैं कि ये जनप्रतिनिधि आम जनता से जुड़े होते हैं, इसलिए उनका फोन उठाए जाए। अगर इस मामले में किसी की शिकायत आई तो फिर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने PWD और पब्लिक हेल्थ विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे अपने व्यवहार को भी ठीक रखें। जनप्रतिनिधि हो या आम आदमी, सभी से अच्छे से बातचीत की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static