लोगों से वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) या पीसी (प्रेस कांफ्रेंस) दौरान ही मिलते है कांग्रेस व इनेलो के नेता : कृष्ण बेदी

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा है कि हरियाणा के कारोन काल मे विपक्षी दलों कांग्रेस व इनेलो के नेता  के वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) या पीसी (प्रेस कांफ्रेंस) में लोगों को मिलते हैं।जबकि भजपा के नेता लोगों के दुख दर्द मेंं उनके बीच मिलते है। कृष्ण बेदी ने कहा कि कोरोना के अंदर लोगों के दुख दर्द व समस्याओं के निवारण के लिए भजपा के दिग्गज नेता हो या कार्यकर्ता समाजसेवा की भावना से दिन रात लगे हैं।विपक्षी नेता धरातल पर तो नही नजर आते।केवल वी सी(वीडियो कांफ्रेंसिंग) या पी सी(प्रेस कांफ्रेंस) में ही उनके चेहरे नजर आते हैं।बेदी ने कहा कि 

जिसका प्रमाण है कि कोरोना काल मे विपक्ष के सभी नेता ज्यादातर घरों तक सीमित रह सुरक्षित हैं जबकि भजपा के नेता चाहे वह मुख्यमंत्री हों या अन्य कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डॉल आम जनता के मध्य समस्याओं के निवारण में सक्रिय रहे।जो फील्ड में एक्टिव रहेगा वही सब परिस्थितियों से जूझेंगे।घर बैठने वालों का क्या बिगडेगा। कृष्ण बेदी ने कहा कि बरोदा उपचुनाव पुरानी धारणाओं को बदलेंगे व भजपा के उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे।गठबंधन की सरकार जनहित के कार्यों की बदौलत बरोदा में विपक्षी दलों को धूल चटाएगी।विपक्ष के नेतायों में सत्ता में रहते केवल हवाई किले व योजनाएं बनाई।जबकि भजपा व गठबंधन की सरकार जनकल्याण की योजनाओं को कार्यंनिवन्त कर रही है।

बेदी ने कहा कि मनोहर सरकार लगातार जनता के विश्वास पर दोबारा सत्ता में आई है ,पहले वह पूर्ण बहुमत से थे लेकिन इस बार गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनी है।कृष्ण बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में  सरकार जो योजना बनाते हैं वह  प्रदेश की जनता के हित को देखते हुए बनाते हैं, पहले की सरकारों में 90 विधायकों व उनके बड़े नेताओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती थी ,आज जो योजना बनती है वह हरियाणा के हर वर्ग के हित में बनती है , जो भी नेता चुनकर आए हैं वह भी इसी सोच को लेकर आए हैं ,वह नरेंद्र मोदी, अमित शाह व्  मनोहर के टीम  के अनुरूप काम करेंगे और हम पूर्णतय  से जन समर्पित हैं और जनता के काम करेंगे।

कृष्ण बेदी ने कहा कि मनोहर लाल सरकार ने जो पिछले साढे 5 साल लाइन खींची है उसी के ऊपर काम किया जाएगा और जनता को बेहतर सुविधा देने का काम किया जाएगा परदेस में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जो नीति और नीयत लेकर चले थे उस पर जनता का आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलेगा। देखिए पिछले लंबे समय से जिस प्रकार देश और प्रदेश में जिस प्रकार के लोगों ने शासन किया ,डर ,भ्रष्टाचार, कुशासन और घोटालों की लंबी लिस्ट भाई भतीजा वाद फैलाया इनसे देश और प्रदेश की जनता दुखी थी ,किसानों की कीमती जमीनों को लूटा जा रहा था ,पढ़े लिखे युवाओं को पैसे के बल पर लूटा जा रहा था,महिलाओं का सम्मान नहीं था ,शिक्षा का स्तर लगातार गिरा था, देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं थी ,देश की छवि विदेशों में भी खराब करने का काम उन्होंने किया, लोगों का भला करने के बजाय स्विस बैंक को भरने में जुटे हुए थे ,ऐसे लोगों से देश और प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी थी, ऐसे में 2014 में नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसे साफ छवि के आदमी लोगों के सामने आए ,जिन्होंने देश की जनता के लिए बहुत कुछ किया ,जिनकी गिनती करना संभव नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static