कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी ने लाइन में लगकर किया मतदान, कहा- चुनाव का पर्व देश का गर्व

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 10:25 AM (IST)

अंबालाः देश भर में लोकसभा चुनाव के 6वें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में हरियाणा सहित 6 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी भी अल सुबह अपना वोट डालने पहुंचे। इस दौरान वरुण ने निष्पक्ष चुनाव की अपील की और लोगों से वोट करने की अपील की।

PunjabKesari

अंबाला में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। लोग अपना वोट डालने घरों से निकल रहे हैं। कांग्रेस के अंबाला लोकसभा उम्मीदवार वरुण चौधरी भी सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे और लाइन में लगकर वरुण ने अपना वोट बूथ नम्बर 97 पर डाला।

इस दौरान वरुण चौधरी ने कहा वोट करना गर्व की बात है देश के लोगों को ही मौका मिलता है। चुनाव 5 साल में एक बार आता है इसलिए वोट जरूर करें। वरुण चौधरी ने इस दौरान चुनाव आयोग से भी निष्पक्ष चुनाव की अपिल की।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static