दिल्ली में कांग्रेस CEC की मीटिंग जारी...खरगे व गांधी भी मौजूद, जल्द खत्म होगा उम्मीदवारों पर सस्पेंस
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 05:17 PM (IST)
दिल्ली(कमल कंसल): दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को को लेकर चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद हैं। इसके अलावा हरियाणा से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, सासंद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी बैठक में शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर संक्षेप में चर्चा के टिकट की सूची जारी की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा कांग्रेस में टिकट के दावेदारों का इंतजार खत्म होने वाला है। आज 30 टिकट कांग्रेस पार्टी जारी कर सकती है। हालांकि इस बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर भी चर्चा होनी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)