कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह का दुष्यंत चौटाला पर बड़ा बयान, कहा- चौटाला परिवार को पूरे हरियाणा ने नकार दिया है
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 05:54 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज): रविवार को जिले के गढ़ी सांपला गांव में आयोजित चौधरी छोटू राम जयंती समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहतक औक उसक आसपास के जिलों ने चौटाला परिवार को तो पहले ही नकार दिया था और अब पूरे हरियाणा ने भी उनको नकार दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को 10 विधायक भाजपा को उखाड़ फेंकने के दावों को लेकर मिले थे। अगर वह 10 विधायकों के साथ विपक्ष में संघर्ष करते तो दुष्यंत चौटाला हरियाणा प्रदेश के सबसे बड़े युवा नेताओं में उभर कर सामने आते। लेकिन या तो पैसा कमा ले या फिर नाम।
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की बहुत सी सीटों पर हार की वजह जाट निर्दलीय प्रत्याशियों का खड़ा होना था, जिसकी वजह से वोट बंटे और यह भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति का हिस्सा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)