विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहे थे MLA-MP

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 07:08 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले की कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार विधायक सांसद कुमारी सैलजा के साथ घग्गर नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी को एक PRTC बस ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को भी चोट नहीं आई।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पर संदेश साझा कर समर्थकों और शुभचिंतकों को आश्वस्त किया। उन्होंने लिखा कि दुर्घटना के बावजूद वे और उनके साथी पूरी तरह सकुशल हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि विधायक और सांसद सैलजा बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर स्थिति का जायजा लेने और लोगों की समस्याएं सुनने के लिए रवाना हुए थे।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static