हरियाणा रोडवेज की बस का अचानक फटा टायर, बड़ा हादसा होते-होते टला...यात्री सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 03:15 PM (IST)

कालांवाली:  कालांवाली से सिरसा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से बस डगमगा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि चालक की सावधानी से बस में बैठी सभी सवारियां पूरी तरह से सुरक्षित रही। हालांकि, यात्रियों को समय से पहुंचने में देरी होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। बस चालक व परिचालक ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी थी।

सिरसा डिपो की रोडवेज बस बुधवार को कालांवाली से सिरसा के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस गांव गदराना, लक्कड़वाली, आनंदगढ़, ख्योवाली से होती हुई गांव पन्नीवाला मोटा के पास नेशनल हाइवे पर पहुंची। तभी अचानक बस का टायर फट गया। टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ और बस के अंदर-बाहर मिट्टी ही मिट्टी उठने लगी।
 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस विद्यार्थियों व यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और बस में करीब 65 सवारियां थी। टायर फटने से बस बेकाबू हो गई। बड़ी मुश्किल से ड्राइवर ने स्थिति को संभाला, जिससे बस पलटने से बच गई। घटना के बाद सवारियों को दूसरी बस के माध्यम से सिरसा तक पहुंचाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static