हरियाणा में बीजेपी की वोट चोरी पकड़े जाने पर बिफरे कांग्रेसी, कैंडल मार्च निकाला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:07 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी की वोट चोरी की हरकत को देश के सामने रखे जाने के बाद गुड़गांव जिला कांग्रेस की ओर से विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया। इसकी नेतृत्व जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने किया। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ताओं ने कैंडल व मशाल थामी और बीजेपी के खिलाफ मजबूती से विरोध जताया। कैंडल मार्च में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीजेपी के खिलाफ काफी रोष रहा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस अवसर पर कांग्रेस के गुड़गांव जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी की वोट चोरी की हरकत पर खुलासा करके देश के सामने उसका चोर चेहरा उजागर कर दिया है। पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी करने वाली भाजपा ने लोकतंत्र की गला घोंटकर हत्या करने का काम किया है। सांसद राहुल गांधी द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद पूरी बीजेपी तिलमिला गई है।
उल-जलूल बयान देकर मामले को बीजेपी दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने खुलासा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा 25 लाख वोटों की चोरी की गई। उन्होंने कहा कि 3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट के काटे गए। फॉर्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर भी वोट चोरी की गई। पंकज डावर के मुताबिक राहुल गांधी के खुलासे में यह सामने आया है कि हरियाणा में एक फोटो वाले दो बूथों पर एक ही व्यक्ति के 223 वोट थे। हरियाणा की मतदाता सूची में 1.24 लाख फर्जी मतदाता हैं। हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी में से 5.21 लाख डुप्लीकेट मतदाता, 93174 अवैध मतदाता और 19.26 लाख थोक मतदाता शामिल हैं। बीजेपी ने इस तरह का फर्जीवाड़ा करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने का काम किया है। यह भारत की जनता विशेषकर युवाओं के साथ छलावा है और उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। बीजेपी का यह कृत्य किसी भी सूरत में माफ करने के लायक नहीं है।
पंकज डावर ने मांग की है कि देश की सर्वोच्च अदालत को इसमें स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि चुनाव आयोग से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। वह तो खुद इस चोरी में शामिल है। कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर थी, लेकिन बीजेपी की चोरी की रणनीति के आगे ऐसा संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पत्रकारों के समक्ष सरकार बनाने का दावा और एक पत्रकार के सवाल के जवाब में यह कह देना कि हमने सब व्यवस्था कर रखी है, यह बीजेपी की वोट चोरी को साबित करता है। उन्होंने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि अगर वे अब नहीं जागे भी उनका भविष्य अंधकारमय होगा। एक समय ऐसा आएगा जब बीजेपी चुनावी प्रक्रिया को खत्म करके तानाशाही तरीके से देश पर राज करेगी। पंकज डावर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा बिहार चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी की वोट चोरी को सार्वजनिक करने से पूरी बीजेपी तिलमिला गई है। बीजेपी को कुछ कांग्रेस के खिलाफ बयान देने के अलावा कुछ सूझ ही नहीं रहा। बीजेपी वोट चोरी के आंकड़ों पर कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं है।
बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासे का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में षडयंत्र के तहत वोट चोरी कर सरकार बनाई है। संविधान को तार-तार करने का काम किया है। वर्धन यादव का कहना है कि बादशाहपुर विधानसभा की जनता के साथ भाजपा ने 74 हजार 62 वोटों की चोरी कर बड़ा विश्वासघात किया है। भाजपा द्वारा 5 प्रकार से वोट चोरी को अंजाम दिया गया। जैसे 11 हजार 744 फर्जी मतदाता, 7 हजार 437 फर्जी व अमान्य पते, बड़ी संख्या में एक ही पते पर 59 हजार 44 मतदाता, 1234 अमान्य फोटो व 353 गलत आयु के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे तथ्यों के साथ अपनी बात रखी और भाजपा द्वारा किए गए षडयंत्र को सामने रखा कि हरियाणा में 25 लाख से अधिक वोटों में गड़बड़ी कर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया गया।