एसीबी ने पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी, इस काम के ले रहा था 5 हजार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:36 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में कार्यरत पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एनएचएआई के डीसी रेट पर कार्यरत आरोपी पटवारी ने एक किसान से अधिग्रहण जमीन की रकम ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार बालूदा निवासी संजय की जमीन एनएचएआई ने अधिग्रहित की थी। संजय की अधिग्रहण की रकम उसके खाते में नहीं पहुंची थी तो उसने जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में डीसी रेट पर कार्यरत पटवारी अनुपम से रकम को ट्रांसफर कराने को कहा। जिस पर उसने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इस पर संजय ने एसीबी को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम को जैसे ही इशारा मिला तो उसने रिश्वत के पांच हजार रुपए के साथ रंगे हाथ पटवारी को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।