HaryanaTop 10 : भिवानी में कांग्रेस का प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी सैलजा, किरण और श्रुति, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 05:44 AM (IST)

डेस्क : भिवानी जिले में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के शक्ति प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पहुंच गई हैं जबकि राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। कार्यकर्ता किरोड़ी मल पार्क से शहर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

जंतर-मंतर पर नूंह हिंसा के खिलाफ हुई पंचायत में यति नरसिंहानंद के बिगड़े बोल, पुलिस ने खत्म करवाई पंचायत

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया सनातन फेडरेशन की ओर महा पंचायत का आयोजन किया गया। जंतर मंतर पर हिंदू संगठन से जुड़े हुए करीब 100 लोग मौजूद थे। 

Hisar : पूजा अर्चना के लिए राजस्थान गए 4 दोस्तों की हादसे में मौत, 1 गंभीर घायल

हरियाणा के हिसार जिले के चार दोस्तों की राजस्थान के हनुमानगढ़ में हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा कि पांच दोस्त गोगामेड़ी में पूजा-अर्चना कर घूमने निकले थे। इस भीषण हादसे में ऑल्टो कार सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

भारत मां के लाल, तुझे आखिरी सलाम : पंचतत्व में विलीन हुआ मनमोहन, एक साल के बेटे ने दी मुखाग्नि तो छलक पड़ी लोगों की आंखें(VIDEO)

जिले के गांव बहिन निवासी मनमोहन अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए 2016 में फौज में भर्ती हुआ था। ड्यूटी करते हुए वीर जवान मनमोहन अपने साथी जवानों के साथ लेह से न्योमा की तरफ जा रहे थे।

 

 

नूंह में हिंसा फैलाने वाले भाजपा कार्यकर्ता, उन्हें बजरंग दल का नाम देकर फंसाया: अभय चौटाला

इनेलो महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा ने आज यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई है। यात्रा को देखने और शामिल होने के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नूंह हिंसा पर पंजाब केसरी से बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा...

राहुल गांधी उस जगह को देखने गए,जहां पर 3 इडियट्स जाकर बैठे थे: अनिल विज

राहुल गांधी हाल ही में अपने पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लेह यात्रा पर गए थे। जिस पर विज ने व्यंग कसा और कहा की राहुल गांधी तो वो जगह देखने गए थे,जहां 3 इडियट फिल्म के 3 इडियट्स जा के बैठे थे। वह ऐसी जगह ढूंढ़ते रहते हैं। 

खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों का हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, जिले में धारा 144 लागू

नूंह हिंसा के बाद से ही सोनीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में सोमवार को एक बार फिर धारा 144 लगा दी गई है, क्योंकि 22 अगस्त को सोनीपत में स्थित खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया गया था।

कृषि मंत्री ने 10 किसानों को 68 लाख रुपए की दी प्रोत्साहन राशि,बोले-झींगा उत्पादन में अग्रणी जिला बनेगा सिरसा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सिरसा जिला प्रदेश में झींगा उत्पादन के मामले में अग्रणी बनेगा। झींगा उत्पादकों को जोखिम फ्री करने के लिए सरकार बीमा योजना लाएगी।

न कुछ खाया न ही किसी से बात की, रातभर होटल के कमरे में बंद रहे दो दोस्त, सुबह पुलिस ने खोला दरवाजा तो उड़ गए होश(VIDEO)

शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दोस्तों ने एक होटल के कमरे के अंदर जहरीला पदार्थ सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक गांव मदीना के रहने वाले थे। शवों के कमरे में पड़े होने की सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी। 

अनुराग ढांडा के नेतृत्व में महंगे बिजली बिलों के विरोध में हुआ प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में बढ़े हुए बिजली के बिल ना भर पाने के कारण गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड काटने के विरोध में प्रदर्शन किया।

नव युवाओं के वोट बनवाएं और भाजपा की रीति नीति समझाकर पार्टी से जोड़ें : धनखड़

भाजपा ने वोटर चेतना महाअभियान के तहत प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल गुरुग्राम में कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static