पहलगाम घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे ऑटो चालक, प्रदर्शन कर पुतला फूंका
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के आह्वान पर शनिवार को गुड़गांव के समस्त ऑटो ड्राइवरों ने पहलगाम हमले को लेकर आतंकवाद के खिलाफ फव्वारा चौक से स्वतंत्रता सेनानी भवन सिविल लाइन तक पैदल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ विरोध जताया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस अवसर पर ऑटो चालकों ने अग्रवाल धर्मशाला के सामने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। जिसमें मांग की गई कि हमारे देश और हमारी सेना के बारे में गलत बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान और उनके नेताओं पर जल्द से जल्द केंद्र सरकार कठोर कार्यवाही करे। ताकि भविष्य में कोई भी देश भारत के बारे में गलत बयानबाजी करने से पहले सौ बार सोचे। इस अवसर पर ऑटो चालकों ने एक स्वर में कहा कि गुड़गांव का प्रत्येक ऑटो ड्राइवर देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे प्रथम पंक्ति में खड़ा है। देश को अगर जरूरत पड़ी तो हम स्वयं पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के विनाश के लिए तैयार खड़े हैं।
इस अवसर पर ऑटो यूनियन के लीगल एडवाइजर कुलभूषण भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार निर्दोष देशवासियों को आतंकवादियों ने मारकर अपनी ओछी मानसिकता दिखाई है, वह इंसानियत को शर्मसार करती है। जिसका देश का प्रत्येक नागरिक खासकर सारे ऑटो ड्राइवर मिलकर विरोध करते हैं। अपने विरोध को जताने के लिए इतनी भारी संख्या में इक्ट्ठा होकर पाकिस्तान को संदेश देना चाहते हैं कि जितनी संख्या पाकिस्तान की है, उससे ज्यादा संख्या हमारे देश में ड्राइवरों की है। अगर सारे ड्राइवरों ने एक साथ पाकिस्तान पर धावा बोल दिया तो ना पाकिस्तान नजर आएगा और न उसकी सेना।
इस अवसर पर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि आज का यह पैदल मार्च उन आतंकवादियों के लिए संदेश है, जो हमेशा भारत का बुरा करने की सोचते रहते हैं, उन्हें आने वाले दिनों में भारत की सेना बड़ा सबक सिखाने का काम करेगी। पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक नहीं भूलनी चाहिए, जब भारत के जवानों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा था। भारत का प्रत्येक नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म से संबंध रखता हो, भारत की एकता और अखंडता के लिए आतंकवाद और पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने का काम करने की सोच रखता है।
पैदल मार्च में सभी ऑटो चालकों ने पूरी गर्मजोशी के साथ भाग लिया। आतंकवाद व पाकिस्तान का पुरजोर विरोध किया। इस अवसर पर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जो यह पैदल मार्च निकाला गया है, यह पूरे देश में भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ व भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर निकाला जाएगा। देश का ड्राइवर सबसे पहले राष्ट्र हित की भावना को लेकर चल रहा है।