जींद में 8 अक्टूबर को होगा जन मिलन समारोह, विरोधियों के गढ़ में हुड्डा करेंगे शक्ति प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:37 PM (IST)

चंडीगढ़ः जींद जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अगला कार्यक्रम 8 अक्टूबर को जन मिनल समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस जन मिलन समारोह के माध्यम हुड्डा पार्टी व सत्ताधारी पार्टी के विरोधियों को अपनी ताकत का संदेश देंगे। जींद जिला कथित तौर हुड्डा विरोधियों का गढ़ माना जाता है।  बांगर में आयोजित इस समारोह के संयोजन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा को दी गई है। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा किया जाएगा। इसमें बड़ी तादाद में स्थानीय नेता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सर्व समाज के मौजिज लोग, गणमान्य हस्तियां और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

वहीं सांसद दीपेंद्र हुड्डा खुद कार्यक्रम की कमान संभाले हुए हैं। जींद में समारोह के भी कई मायने हैं, क्योंकि जींद को भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपनी-अपनी कर्मभूमि करार दे रहे। हैं। मौजूदा समय पर दुष्यंत चौटाला उचाना हलके से विधायक हैं, जबकि बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह सांसद हैं। हुड्डा जींद में होने वाले समारोह में भीड़ जुटाकर विरोधियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं।

धान खरीद शुरू हो और निर्यात पर लगी पाबंदी हटाई जाएः हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार से जल्द धान की खरीद शुरू करवाने और धान के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों को एमएसपी नहीं मिल पा रही। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। पहले बाढ़ और अब सरकारी लेटलतीफी के चलते किसान को घाटे पर घाटा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बोगस कागजी दावे किए जा रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद हैं। उदाहरण के तौर पर सरकार ने अब ऐलान किया है कि बाढ़ में खराबे के बाद जो किसान धान की फसल उगाएगा, उसे 7000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार को पता होना चाहिए कि यह सीजन धान उगाने का नहीं है। बल्कि फसल मंडियों में पहुंचने लगी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static