किरण की विधानसभा सदस्यता पर कांग्रेस गर्म, स्पीकर को भेजा रिमाइंडर, लिखा- दलबदल कानून का उल्लंघन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 01:46 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ किरण चौधरी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। इसके बाद से दोनों पार्टियों में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला है। वहीं कांग्रेस ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा स्पीकर को रिमाइंडर भेजा है।

बता दें कि किरण चौधरी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन की है, लेकिन तोशाम से किरण अभी भी विधायक हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को लेटर भेजा था कि किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी है और अब उनकी सदस्यता भी रद्द की जाए। बावजूद इसके किरण चौधरी की विधानसभा सदस्यता अब तक स्पीकर में रद्द नहीं की गई। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे दलबदल कानून का उल्लंघन करना बताया।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अब ऐसे में विधानसभा में कांग्रेस के डेप्युटी लीडर आफताब अहमद, चीफ व्हिप बी बी बतरा ने स्पीकर को पत्र भेजा है। इस रिमाइंडर से कांग्रेस विधानसभा स्पीकर को एक बार फिर स्मरण करवा रही है कि अभी तक किरण चौधरी की विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं की गई है, ऐसे में तुरंत प्रभाव से इस पर एक्शन लिया जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static