कैथल में नशे की बड़ी खेप पकड़ी, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, कीमत जान रह जाएंगे दंग...

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:58 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल-पत्ती के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत कई लाख रूपये बताई जा रही है।

डीएसपी सुशील प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात को पूंडरी के पास गश्त के दौरान एवीटी स्टाफ को सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगली सिरोही निवासी भूपेंद्र सिंह और अमित वरना गाड़ी में पिलनी रोड पर ब्रह्मानंद आश्रम के पास गांजा देने आने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत निगरानी शुरू की और मौके पर वरना गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें डिग्गी में रखे प्लास्टिक कट्टे से 6 पैकेट में 31 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ। 

8 लाख है नशे की कीमत

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों तस्करों, भूपेंद्र और अमित, को मौके पर पहुंचे एएसआई जसमेर सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static