हिसार में पकड़ी नशे की खेप, 65 लाख का डोडापोस्त और अफीम बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 11:11 AM (IST)

हिसार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार गंगवा हाईवे बाईपास हिसार से लगभग 65 लाख रुपये की कीमत का 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व लगभग 1,35,000 रुपए कीमत की 720 ग्राम अफीम बरामद की है।

उप पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि नशा निरोधक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव मुकलान के पास मौजूद थी कि सूचना मिली। पुलिस कार्रवाई करते हुए हिसार-गंगवा हाइवे बाईपास पुल के पास नाकाबदी शुरु की। व्हीकल चेकिंग के दौरान राजगढ रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने साईड में रोकने का इशारा किया, तो चालक ने सामने पुलिस टीम को देखकर एक दम घबराकर ट्रक को साइड में रोका और ट्रक से उतरकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम में काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रघुआना जिला सिरसा निवासी अमरजीत बताया। तलाशी लेने पर अशोक कुमार के कब्जे से 250 ग्राम अफीम, निशांत उर्फ रिंकू के कब्जे से 240 ग्राम अफीम और पवन के कब्जे से 230 ग्राम, इस तरह तीनों ने कुल 720 ग्राम अफीम, 19640 रुपए व 3 मोबाइल बरामद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static