साढ़े दस करोड की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का हुआ शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 03:02 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर एंव कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बीच संवाद की कमी हो गई थी जिसे दूर कर लिया गया है और मेरी बात भी हो गई है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पत्रकारों से बातचीत में कही। बराला जाखल मंडी व जाखल गांव को जोडऩे के लिए क्षेत्र वासियों की लम्बे अर्से से चली आ रही मांग को अंडर ब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। बराला लगभग साढे दस करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास कर लोगों कों सौगात दी है। 
 PunjabKesari
इस दौरान बराला विजय दशमी पर अमृतसर में घटित घटना पर गहरा दु:ख जताया। बराला ने कहा कि लोगों की इस मांग को अथक प्रयास से पूरा किया गया है। इसमें जो भी खर्चा आएगा उसे प्रदेश सरकार वहन करेगी जो रेलवे विभाग के पास जमा करवा दिया है। टोहाना विधानसभा से दोबारा चुनाव लडऩे के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकारिणी कमेटी जो निर्णय लेगी उसे वो मानेंगे। बराला ने कहा कि फिलहाल उनकी तरफ से हर तरह की तैयारी पूरी है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static