हरियाणा के इस जिले में रेल ट्रैक पर सब-वे निर्माण मई में होगा पूरा, आने-जाने वालों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बताया गया कि जींद में रेल ट्रैक पर सब-वे बनाने का कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र और रेलवे के डिवीजनल इंजीनियर की तरफ से दाखिल किए गए जवाब के बाद चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस सुमित गोयल की खंडपीठ ने जनहित याचिका का निपटारा कर दिया।


हाईकोर्ट में पिछले वर्ष जनहित याचिका दायर कर देवी लाल चौक के नजदीक रेल ट्रैक पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण को लेकर उचित निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि सड़क यातायात के लिए आवागमन के लिए सब वे नहीं होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 इस ट्रैक से ट्रेनों का बड़ी संख्या में आना-जाना होता है। इसके चलते सड़क यातायात प्रभावित होता है। डिवीजनल इंजीनियर की तरफ से खंडपीठ को बताया गया कि सब-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस संबंध में मौके के फोटोग्राफ भी खंडपीठ को दिखाए गए।

नवम्बर 2024 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था और इसके लिए 15 अप्रैल, 2025 डेडलाइन तय की गई है। केंद्र की तरफ से खंडपीठ को कहा गया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन किसी अन्य कारण से देरी होने पर कुछ मोहलत दी जानी चाहिए। इस पर हाईकोर्ट ने 15 मई तक इसे चालू करने की मोहलत दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static