हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों को 6 महीने से नहीं मिला वेतन, अध्यापकों ने CM सैनी को लेटर लिख की ये मांग

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:24 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से तैनात 2 हजार अध्यापकों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। अध्यापकों ने सीएम सैनी को पत्र लिखा। पत्र में अध्यापकों ने बजट डिमांड और अनुबंध बढ़वाने की मांग की। 

अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शिक्षा विभाग को टीजीटी शारीरिक शिक्षा सहायक और कला शिक्षा सहायकों की बजट डिमांड और अनुबंध बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएमओ के निर्देशों के बाद मौलिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है और महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एचकेआरएन के माध्यम से लगे पीटीआई और कला अध्यापकों का बजट डिमांड और अनुबंध बढ़वाने के निर्देश दिए हैं।

निदेशालय की ओर से डीईईओ अध्यापकों को वेतन नहीं मिलने का स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही हिदायत दी है कि आगामी दो दिन की अवधि के भीतर जिले का नाम, अध्यापक का नाम पद और विद्यालय कोड, वेतन न देने का कारण और टिप्पणी सहित प्रोफार्मा भरकर निदेशालय भेजा जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static