Haryana: कलेक्टर रेट पर जारी घमासान, हुड्डा के वार पर सीएम सैनी का पलटवार
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में आज मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फेंस की जिसमें नए कलेक्टर रेट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के वार पर पलटवार किया। नए कलेक्टर रेट लागू होने पर भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था जिस पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमारी गरीबों की सरकार है। हम गरीबों के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े लोगों को ध्यान में रखकर निर्णय लेती थी। उनकी सरकार में गरीब व्यक्ति चिंता में मर जाता था। उनकी कोई सुनने वाला नहीं था।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कलेक्टर रेट में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा नए कलेक्टर रेट लागू करने से गरीब-मध्यम वर्ग को चौतरफा मंहगाई के बोझ तले कुचलना चाहती है। सरकार ने एक बार फिर जमीनों के रेट आसमान पर पहुंचने वाला फैसला लिया है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कलेक्टर रेट में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी से जमीन के रेट आसमान छूएंगे और आम आदमी का अपनी जमीन व मकान खरीदने का सपना अब सपना ही बन कर रह जाएगा। हुड्डा ने कहा था कि सरकार के ऐसे फैसलों से कोई भी खुश नही है और इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। इसलिए सरकार ने जनता से कलेक्टर रेट पर आपत्तियां या शिकायतें मांगने का सिर्फ ड्रामा किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)