गुड़गांव में आशियाना बनाना बन जाएगा सपना, 145 % बढ़ सकते हैं कलेक्टर रेट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:58 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में अगर आप आशियाना बनाने का सपना देख रहे हो तो यह सपना आपको काफी महंगा पड़ सकता है। प्रशासन की तरफ से कलेक्टर रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए हैं। अगर यह रेट लागू हो जाते हैं तो गुड़गांव में जमीनों के कलेक्टर रेट 145 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रस्तावित कलेक्टर रेट के अनुसार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी गुड़गांव तहसील के अंतर्गत बजघेड़ा में होगी। यहां मास्टर प्लान के अनुसार खाली पड़ी कृषि योग्य भूमि जिसे विभिन्न उपयोग में लिया जा सकता है के रेट 145 प्रतिशत तक बढ़ाए जा रहे हैं। यहां पहले कलेक्टर रेट 2.03 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है जिसे बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए किया जा रहा है। वहीं, कृषि योग्य (चाही) भूमि के दाम भी 51 प्रतिशत बढ़ाकर 3.31 करोड़ प्रति एकड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ किए जा रहे हैं। कृषि योग्य (गैर मुमकिन) भूमि के दाम भी 3.36 करोड़ प्रति एकड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ किया जा रहा है जोकि 37 प्रतिशत अधिक है। वहीं, बजघेड़ा में रिहायशी जमीन के दामों काे 50 प्रतिशत तक बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रति वर्गगज से 30 हजार रुपए प्रति वर्गगज किया जा रहा है। 

 

इसके बाद सबसे ज्यादा बढ़ोतरी गांव सरहौल की जमीन में होगी। यहां कृषि योग्य (चाही) जमीन के दाम 108 प्रतिशत बढ़ाए जाने की तैयारी है। यहां 2.39 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए प्रति एकड़ किए जाने की तैयारी है। यह भूमि भी मास्टर प्लान के अनुसार खाली पड़ी कृषि योग्य भूमि है जिसे विभिन्न उपयोग में लिया जा सकता है। वहीं, कृषि योग्य (चाही) भूमि के दाम 4.25 करोड़ से 40 प्रतिशत बढ़ाकर 6 करोड़ करने का प्रस्ताव है।  वहीं, रिहायशी क्षेत्र के दाम भी 40 प्रतिशत बढ़ाए जाने की तैयारी है। गांव सुखराली में कृषि योग्य (चाही) भूमि के दाम 42 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। नए दाम लागू होने के बाद यहां जमीन की कीमत 4.22 करोड़ प्रति एकड़ से बढ़कर 6 करोड़ हो जाएंगे। वहीं रिहायशी क्षेत्र में भी 38 प्रतिशत दामों में बढ़ोतरी होगी। 

 

सेक्टर- 104 से 106 तथा 109 से 115, एलआईसी कॉलोनी की जमीन के कलेक्टर रेट 62 प्रतिशत बढ़ाए जाने की योजना है। नई दर लागू होने के बाद यहां 40 हजार रुपए प्रति वर्गगज से दाम बढ़कर 60 हजार रुपए प्रति वर्गगज हो जाएंगे। वहीं, सेक्टर-28 में रिहायशी क्षेत्रों के कलेक्टर रेट 71600 से बढ़ाकर 1.07 लाख रुपए प्रति वर्गगज किए जाने की तैयारी है जोकि वर्तमान की दर से 50 प्रतिशत अधिक है। गांव मोलाहेड़ा में रिहायशी जमीन के कलेक्टर रेट 60 प्रतिशत, शाहपुर में 50 प्रतिशत, नेशनल हाइवे से लगते एनपीआर की जमीन के कलेक्टर रेट 77 प्रतिशत, गुड़गांव गांव के 50 प्रतिशत दाम बढ़ाए जाने की योजना है। वहीं, फर्रूखनगर तहसील के अंतर्गत  अधिकतम 33 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।

 

बादशाहपुर तहसील के अंतर्गत 30 प्रतिशत, सोहना में अधिकतम 25 प्रतिशत, मानेसर में अधिकतम 20 प्रतिशत, पटौदी में अधिकतम 20 प्रतिशत, कादीपुर तहसील के अंतर्गत अधिकतम 45 प्रतिशत तथा हरसरू तहसील के अंतर्गत अधिकतम 22 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने की तैयारी है। इन प्रस्तावित रेट को जिला प्रशासन द्वारा गुड़गांव जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए हैं। 31 जुलाई की दोपहर तक प्राप्त होने वाले आपत्ति एवं दावों पर विचार किया जाएगा ताकि एक अगस्त से नई दरों को लागू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static