आधा एकड़ जमीन कब्जाने को लेकर विवाद, चले डंडे व तलवारें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:12 AM (IST)

साहा (चौटानी): कस्बा साहा में उस समय हंगामा मच गया जब साहा में स्थित 2 गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के सदस्यों में आधा एकड़ जमीन कब्जाने को लेकर बहस शुरू हो गई और थोड़ी देर में बहस झगड़े में तबदील हो गई। झगड़े के दौरान डंडों व तलवारों के साथ एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया गया जिससे कई लोगों को चोटें आई। पता चला है कि गुरुद्वारा सहिब के भाइजी के भाई सतनाम सिंह व मनोज कुमार मौजी को पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

इस दौरान डी.एस.पी. बराड़ा राज सिंह भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कि झगड़े वाली जमीन पर धारा 145 लगा दी गई, जिस कारण कोई भी पक्ष इस जमीन पर तब तक बिजाई नहीं करेगा, जब तक कोर्ट से इस पर कोई फैसला नहीं आता। साहा थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि अभी एक पक्ष थाने में आया है, उसकी दर्खास्त के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जब दूसरा पक्ष आएगा तो उसके साथ बात की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static