वेस्ट जुआं ड्रेन से कब्जे हटाने को लेकर विवाद, लोगों ने अधिकारियों से की धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 12:44 PM (IST)

रोहतक (प्रवान धनखड़):पावर हाउस के पास वेस्ट जुआं ड्रेन से कब्जे हटाने आए नगर परिषद के अधिकारियों के साथ लोगों ने धक्का मुक्की की। इतना ही नहीं अधिकारियों को लोगों ने जमकर गालियां भी दीं। दरअसल, वेस्ट जुआं ड्रेन पर 350 लोगों ने कब्जा कर रखा है। बस इसी को हटाने के लिए नगर परिषद के अधिकारी आए ही थे कि वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ हाथा-पाई शुरू कर दी।
PunjabKesari
लोगों ने अधिकारियों पर तोड़फोड़ व भेदभाव के आरोप लगाएं हैं। झगड़ा बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामला शांत करवाया।  
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि वेस्ट जुआं ड्रेन पर सड़क बनाने को लेकर कब्जे हटाए जाने हैं। मुख्यमंत्री ने ड्रेन पर सड़क बनाने की घोषणा भी की थी और पहले के कब्जे हटाने की शर्त भी रखी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static