इस हरियाणवी गीत पर विवाद, कलाकारों पर केस दर्ज कराने की मांग... ब्राह्मण समाज में रोष

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:18 PM (IST)

भिवानी: हरियाणवी गीत घाघरे वाली छोरी को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। आजाद सेना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और उनके टीम सदस्यों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गीत से जुड़े कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
 

ज्ञापन में कुलदीप शर्मा, संदीप कुमार, साहिल, राज कुमार और प्रदीप वशिष्ठ ने बताया कि गीत में ब्राह्मण समाज की महिलाओं को आपत्तिजनक और अपमानजनक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उनका आरोप है कि गीत को जानबूझकर समाज विशेष को नीचा दिखाने और नफरत फैलाने की मंशा से बनाया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है। उन्होंने गीत के कलाकारों, निर्माता-निर्देशक एवं गीत को प्रसारित करने वाले चैनलों व पब्लिक मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static