कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 4 दिन में मिले 100 नए मरीज

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 10:55 AM (IST)

करनाल : कोविड-19 महामारी को हल्के में लेने वाले सावधान हो जाएं। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यह वायरस अब रोजाना बड़े स्तर पर अपने पांव पसार रहा है। शुक्रवार को जिलेभर से 30 नए केस सामने आए, जबकि पहले से संक्रमित 13 मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 4 दिन में 100 नए केस सामने आ चुके हैं। यह औसत रोजाना 25 केस की रही। फरवरी के पहले 22 दिनों में यह औसत महज 8 केस रोजाना की थी। यानि गत 4 दिनों से नए मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ। बड़ी बात यह है कि फरवरी में जितने केस मिले उससे कम ठीक हुए। 280 संक्रमित हो गए। ठीक होने वालों की संख्या 174 रही। 26 फरवरी तक जिलेभर से 34492 सैम्पल विभाग जुटा चुका है। शुक्रवार को लिए 1517 सैम्पल भी इनमें शामिल हैं। शनिवार को 983 सैम्पल की सूची जारी की जाएगी। 

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा का कहना है कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप अभी बरकरार है। कईं देशों में दोबारा से लॉकडाऊन किया गया है। भारत में पिछले दिनों महाराष्ट्र व केरल में कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी हुई है। खतरा अभी टला नहीं है। पिछले कुछ दिनों से करनाल में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं। जनता से अपील है कि सतर्कता बरतें। मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टैसिंग बनाकर रखें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static