अनिल विज इम्पेक्ट: 16 हजार से 5 हजार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, लॉकडाउन पर फैसला कल

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) आगे बढ़ाया जाएगा या सख्त कायदे कानूनों के साथ नियमों को ढिलाई दी जाएगी, इसका निर्धारण कल (रविवार) को होगा। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) के इम्पेक्ट हरियाणा में नजर आने लगे हैं। तीन सप्ताह पूर्व जब लॉकडाउन शुरू किया गया तब 16 हजार मरीज प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे। यह आंकड़ा 3 हफ़्तों में अब 5 हजार के करीब रह चुका है। तीन सप्ताह पूर्व अस्पतालों में बेड्स व ऑक्सीजन की भारी दिक्कत थी। आज हरियाणा में नॉन ऑक्सीजन के 12 हजार 350, ऑक्सीजन के 7495 बेड्स खाली पड़े हैं। इसके इलावा आई सी यू के 873 बेड्स, वेंटीलेटर-304 खाली पड़े हैं। जो भारी राहत की खबर है। हरियाणा में एक्टिव केसिस तीन सप्ताह में प्रतिदिन 1 लाख 8 हजार  से 54 हजार पर जा पहुंची है।

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) में हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इम्पेक्ट स्पष्ट रूप नजर आ रहा है। अनिल विज ने हरियाणा में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देख कर ही शुरू में लॉकडाउन की वकालत की। मजबूरी यह थी कि प्रतिदिन मिलते पॉजिटिव केसिस का बढ़ता आंकड़ा व मृत्यु दर। सूत्रों के अनुसार अनिल विज के इस स्टैंड के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राय व समर्थन भी रहा। ताकि जनता को बचाया जा सके। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह जब लॉकडाउन का नाम बदल महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की जानकारी देर रात 10 बजे के करीब सार्वजनिक की गई तब भी हरियाणा के एक प्रभावशाली नेता जो सत्ता में हैं इस लॉकडाउन को बढ़ाने के ज्यादा पक्ष में नहीं थे।

PunjabKesari

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा  (लॉकडाउन) निरंतर जारी रहेगा या नहीं इसके संशय का कारण भी अभी यहीं माना जा रहा है कि सत्ता से जुड़े नेता जी का इस बार स्टैंड क्या रहेगा इस पर सबकी निगाहें हैं। आज के हालात में सबसे ज्यादा चिंतनीय स्थिति पॉजिटिव केसिस को लेकर है। हरियाणा में प्रतिदिन पॉजिटिव रेट 8.62% है जो कि सरकार की चिंता की रेखाएं बढ़ा रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट्स भी मानतें हैं कि 5 % से ज्यादा पॉजिटिव दर कभी भी री-स्प्रेडिंग दुबारा बढ़ा सकती है। हरियाणा में 5 % से कम पॉजिटिव दर लाई जाए इसके लिए कड़े व सख्त कदमों की जरूरत है।

पहले दिन से हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व मुख्यमंत्री मनोहरलाल सभी घटनाक्रमों पर बारीकी से खुद नजर रखे हुए हैं। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) के दौरान इसके सार्थक परिणाम आने से सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी पूरा मूल्यांकन किय्या जा रहा है।शराब के ठेके बन्द होने से राजस्व की कमी,रोडवेज व कई विभागों की व्यवस्थाएं चर मरा कर रह गई है। हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे शब्दों की जान है तो जहान है के फार्मूले को आगे बढ़ाती है व  महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) आगे ले जाती है या आर्थिक व्यवस्थायों व नेता जी के प्रेशर को मानती है का विषय राजनैतिक हल्कोंमे चर्चा का विषय बना हुआ है।

PunjabKesari

कोरोना से चल रही लड़ाई अभी खत्म भी नहीं हुई कि एक दूसरी महामारी ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। हालांकि प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। सरकार ने इसके लिए पुख्ता प्रबंध अभी से करने शुरू कर दिए गए हैं। जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर के तांडव के सामने देश-प्रदेश के सरकारी तंत्र के सभी प्रबंध बोने साबित हुए। जिसके लिए सरकार की किरकिरी भी हुई और विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह भी लगाए। अब कोरोना के इलाज के बाद उभरकर सामने आ रही बीमारियों ने सरकार के होश फाख्ता कर दिए हैं। जिसमें एक बीमारी है ब्लैक फंगस। जिसका वैज्ञानिक नाम म्यूकोरमाईकोसिस है। जो एक बहुत घातक बीमारी है। जिसके लक्षण जुखाम होना, नाक बंद होना, नाक में से खून आना, आंखों में सूजन आना और दिखने में कमी आना है। अगर इसका सही समय पर इलाज न हो तो यह व्यक्ति को अंधा भी कर देती है। इसी गंभीरता को देखते हुए ब्लैक फंगस बीमारी इलाज के लिए सरकार ने अपने हर तंत्र को एक्टिवेट कर दिया है।

अनिल विज ने बताया कि प्रदेश सरकार इस मामले में किसी भी का ढीला रवैया नही अपना रही। हाल ही में 268 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं। इस बीमारी में जो दवा अधिक असरदार है वह जितनी मात्रा में चाहिए मार्किट में इतनी मौजूद नहीं है। हमे मार्केट से ज्यादा मात्रा में नहीं मिल पाई। जिसके कारण हमने कल एक बैठक की और डायरेक्ट इंपोर्ट करने का हमने फैसला किया है। इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। हमने दवा की एक करोड़ खुराक के आयात का फैसला किया है। हालांकि केंद्र सरकार भी इस दवा को इंपोर्ट कर रही है। हमने वहां भी एप्लीकेशन लगाई है। जहां से हमें कुछ डोज मिली भी हैं। जिसमें इलाज के लिए एक मनोवैज्ञानिक, फिजियोथैरेपिस्ट तो रखे ही जाएंगे।साथ ही प्राणायाम करवाने के लिए एक योगा टीचर भी यहां लगाया जाएगा। क्योंकि कोरोना के बाद होने वाली इस बीमारी में प्राणायाम बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। यह सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सोमवार से हम इसे प्रारंभ कर देंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static