सांसद बृजेन्द्र की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, Video जारी कर खुद दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 07:31 PM (IST)

हिसार: हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद ही डाली है। बता दें कि बृजेन्द्र सिंह सेहत में गिरावट के चलते उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है और बीते दिन ही उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई। 
 

गौरतलब है कि सांसद ने बीते दिन कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि लोग ये समझ रहे हैं कि कोरोना चला गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। इसलिए उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जिस कारण वे कुछ दिनों तक किसी से अपरोक्ष मुलाकात नहीं करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static