कैथल से पार्षद रामफल सैनी बने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी, भाजपा के लीलाराम को लगा झटका

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 08:42 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरे उफान पर है, लेकिन कैथल में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। जहां अब तक कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा को झटके पर झटके दे रहे है। वहीं टिकट कटने को लेकर भाजपा में बगावत के सुर देखने को मिल रहे है, बीजेपी के नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं। अब बीजेपी पार्षद रामफल सैनी ने पार्टी को अलविदा कहकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।

PunjabKesari

वहीं कैथल में भी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए कमर कस ली है। कैथल नगर परिषद के पार्षद रामफल सैनी को कैथल विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है जो 18 हज़ार सैनी वोट बैंक को अपनी ओर कर बीजेपी को भारी नुकसान पहुंचाने का काम करेगा। इस बारे में जब कैथल विधान सभा से एल एस पी प्रत्याशी रामफल सैनी से बात की गई तो उन्होंने भाजपा पार्टी की पोल खोलकर रख दी और कैथल नगर परिषद् में भ्रष्टाचार को लेकर आरोप भी लगाए। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी जिन पार्षदों पर दांव खेल रहे है वो गढ़ भाजपा का रहा है, जिससे भाजपा के लीला राम को कैथल में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static