सोनीपत में जिला परिषद के लिए मतगणना हुई पूरी, यहां देखें नवनिर्वाचित जिला पार्षदों की लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 03:02 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : करीब दो साल देरी से अबकी बार हरियाणा में पंचायत चुनाव हुए तो मतदाताओं ने भी सोनीपत जिले में नौ नवंबर को अपने होने वाले जिला पार्षदों के भविष्य को ईवीएम में बंद कर दिया था। आज सोनीपत में जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है। सोनीपत में 24 जिला परिषद के वार्डों के नतीजे आ चुके हैं और जीतने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक जमकर जश्न मना रहे हैं।
नवनिर्वाचित जिला पार्षदों की देखें सूची-
वार्ड --- विजेता
01 -- रवि इंदौरा
02 -- तकदीर सिंह
03 -- पुष्पा देवी
04 -- पवन कुमार
05 -- कुसुमलता
06 -- स्वीटी
07 -- जय सिंह
08 -- प्रवीन रानी
09 -- सुरेश कुमार
10 -- कल्पना
11 -- संजय बड़वासनिया
12 -- रेनू
13 -- सतीश
14 -- पिंकी
15 -- नरेंद्र कुमार
16 -- कविता
17 -- संत कुमार
18 -- देवेंद्र कुमार
19 -- सतवंती
20 -- मंजीत
21 -- मोनिका
22 -- राकेश कुमार
23 -- सरिता
24 -- विक्रांत
वहीं सोनीपत के 24 जिला परिषद के वार्ड में से अबकी बार 10 महिला पार्षद भी चुनकर छोटी सरकार में अपनी हिस्सेदारी दे रही हैं। सोनीपत के वार्ड 10 से जीतने वाली महिला नवनिर्वाचित पार्षद कल्पना ने बताया कि उसके और उसके परिवार की मेहनत रंग लाई और महिलाओं के उत्थान व शिक्षा के लिए अब काम करेगी। वार्ड नंबर 11 से जीतने वाले पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि पूरे वार्ड का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और कई गांवों में पानी निकासी समस्या लगातार बनी हुई है, उसको लेकर वह काम करने जा रहे हैं।