यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जल्द पटरी पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, यहां देखें रूट डिटेल

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:54 AM (IST)

डेस्कः देश में हाइड्रोजन फ्यूल का नया युग शुरू होने वाला है। भारत का पहला हाइड्रोजन प्लांट लगभग तैयार हो चुका है और आगामी 10-15 दिनों में सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय समेत अन्य विभागों से एनओसी मिलना शेष है, जो जल्द ही मिलने की उम्मीद है। जांच के दौरान फायर फाइटिंग सिस्टम में मिली कुछ कमियों को दूर किया जा रहा है। प्लांट में गैस उत्पादन शुरू हो चुका है और फिलहाल टेस्टिंग जारी है। यह प्लांट प्रतिदिन 430 किलोग्राम हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा, जिसमें लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट रैक को हाइड्रोजन ईंधन से अपग्रेड किया जाएगा। सबसे पहले जींद-गोहाना-सोनीपत मार्ग पर हाइड्रोजन ट्रेन चलने लगेगी, जो एक बार में 2638 यात्रियों को सेवा दे सकेगी। इस मार्ग के लिए हाइड्रोजन की आपूर्ति इसी प्लांट से की जाएगी।

जींद में ईंधन भरने वाले स्टेशन पर तीन हजार किलो हाइड्रोजन भंडारण, कंप्रेसर और तेज ईंधन भरने के लिए प्री-कूलर इंटीग्रेशन वाले दो डिस्पेंसर लगाए गए हैं। जींद-गोहाना-सोनीपत रेल ट्रैक करीब 89 किलोमीटर लंबा है। हाइड्रोजन ट्रेन की गति 110 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। यह आठ कोच वाली ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित है, जो पारंपरिक डीजल ट्रेनों का पर्यावरण के अनुकूल विकल्प साबित होगी। इस ट्रेन का इंजन धुएं की बजाय केवल पानी और भाप छोड़ता है, जिससे शून्य कार्बन उत्सर्जन होगा और प्रदूषण नहीं होगा।

रेलवे के चीफ पीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि अभी तक प्लांट के उद्घाटन के लिए कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है और टेस्टिंग के दौरान मिली छोटी-मोटी कमियों को दूर किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसी महीने हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन शुरू हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static